फॉर्म 6 भरने वाले व नए वोटर और छूटे हुए मतदाता ध्यान दे*


वोट आपका अधिकार है इस सुनहरे मौके को हाथ से मत निकलने दो

🙏🙏🙏🙏🙏

*फॉर्म 6 भरने वाले मतदाता यानी नए वोटर बन रहे और छूटे हुए मतदाता ध्यान दे*

✍️✍️✍️✍️✍️

*जन्म तिथि के लिए*

पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, हाई स्कूल की मार्क शीट दी जा सकती है

✍️✍️✍️✍️

*पते के प्रमाण के लिए*

पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है

✍️✍️✍️✍️

इन कागजों में से जन्म और पते का कागज आपके पास होना जरूरी है

✍️✍️✍️✍️✍️

*फॉर्म 6 भरते समय अपने मां -बाप,दादा -दादी या नाना नानी का नाम 2003 की S.I.R* सूची से जरूर डलवाए

✍️✍️✍️✍️✍️

*22 जनवरी 2026 से पहले जो मतदाता नए वोट के लिए आवेदन* करेंगे और उनका *आवेदन सही पाया* जाता है तो *उनका नाम आने वाली S.I.R वोटर लिस्ट* जो *फरवरी 2026* में जारी होगी उसमें जुड़ जायेगा

✍️✍️✍️✍️✍️

सभी *ऐसे मतदाता जो 1 जनवरी 2026 को 18 साल के हो रहे है या हो गए* है

*या किसी का वोट कट गया है*

*या कोई शादी होकर आया है*

तो आप सब फॉर्म 6 जरूर भरे इसके लिए आप अपने बीएलओ को जरूरी कागज जमा करे या किसी भी जनसेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करे

🙏🙏🙏🙏🙏

इस *S.I.R मतदाता सूची जो फरवरी 2026* में जारी होगी उसमें नाम जुड़ना बहुत ही जरूरी है

*इसलिए सब काम से पहले इस काम पर ध्यान दे*

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!