दोपहर 1:00 बजे की बड़ी खबरें


ब्रेकिंग न्यूज:-

➡लखनऊ- यूपी में डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ शिक्षक, उत्तर प्रदेश सरकार अपने फैसले पर अड़ी, अफसरों को सरकार का निर्देश, टीचरों को समझाएं, स्कूल जाकर सीनियर अफसर लगवाएंगे हाजिरी, मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा, टीचरों से बात करें, जनपद स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगी है, टीचरों को समझाएं, डिजिटल हाजिरी लगवाएं- CM.

 

➡गोंडा – छपिया में महिला की हत्या से सनसनी, खेत जाते समय महिला की हुई हत्या, पति के बड़े भाई ने गला काटकर की हत्या, सूचना पर पहुंची छपिया थाने की पुलिस, डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम भी मौके पर, आरोपी जेठ हत्या कर मौके से हुआ फरार, छपिया थाने के सिसई रानीपुर का मामला.

 

➡कन्नौज- एक तरफा प्यार में होर्डिंग लगाकर इजहारे मोहब्बत, प्रेमी ने शहर में होर्डिंग लगाकर दिया शादी का प्रस्ताव,इत्र नगरी में लगाई प्यार का इजहार करती बड़ी होर्डिंग, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो, सदर क्षेत्र में CMO ऑफिस के पास लगाई गई होर्डिंग

 

➡ललितपुर- ललितपुर दो पक्षों के पार्टनरशिप में हुई मारपीट, पुलिस के सामने किशोरी ने पिया जहरीला पदार्थ,विवाद सुलझाने गई पुलिस के सामने पिया जहरीला पदार्थ, पुलिस के सामने ही आत्महत्या का किया प्रयास, किशोरी के पिता को चौकी ले जा रही थी पुलिस,किशोरी को पुलिस ने इमरजेंसी कराया भर्ती,राजघाट चौकी क्षेत्र मेलर गांव की घटना.

 

➡अम्बेडकरनगर- बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,टांडा कोतवाली क्षेत्र के सुंथर हाईवे की घटना.

 

➡कानपुर – मामूली कहासुनी के चलते पति ने की पत्नी की हत्या,पति ने पत्नी को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट,पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, कल्याणपुर क्षेत्र के पनकी रोड चौकी का मामला.

 

➡गाजियाबाद- अपर गंग नहर के किनारे कांवड़ मार्ग बनाने का मामला, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर गंभीर,पर्यावरणविद की याचिका पर NGT का अहम आदेश, यूपी की अथॉरिटी द्वारा दाखिल जवाब से असंतुष्ट है कोर्ट,गंग नहर के किनारे सैटेलाइट इमेज दाखिल करने के निर्देश,सर्वे ऑफ इंडिया को दिया गया आदेश, तय सीमा से अधिक पेड़ न काटने के आदेश,25 जुलाई को ट्रिब्यूनल में होगी फिर से सुनवाई, कांवड़ पटरी पर पेड़ों के अवैध कटान का मामला.

 

➡कानपुर- कल्याणपुर पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ ,बदमाश अंशु गुप्ता के पैर में लगी गोली,बदमाश अंशु गुप्ता पर दर्ज है कई मुकदमे ,अंशु ने साथी संग मिल महिला से की थी लूट , प्रभात पहरी पुलिस टीम से हुई मुठभेड़.

 

➡हरदोई – हरदोई में गाड़ी खड़ी करने पर हुआ बड़ा विवाद,कार सवार युवकों ने बाइक सवार किशोर का किया पीछा,2 किमी तक पीछा करके बाइक सवार किशोरों को पीटा, पुलिस ने अभी तक मामले में विधिक कार्रवाई नहीं की ,शाहाबाद के मोहल्ला चौक, अल्लाहपुर मोहल्ले का मामला.

 

➡मिर्जापुर- कल मिर्जापुर आएंगे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया,कल 3.45 बजे CJI डीवाई चंद्रचूड़ विंध्याचल धाम पहुंचेंगे,मां विंध्यवासिनी धाम में पूजा करेंगे सीजेआई चंद्रचूड़, मिर्जापुर के बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे सीजेआई.

 

➡लखनऊ- सीएम आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम,सीएम योगी ने फरियादियों की समस्या सुनी,अफसरों को तत्काल समस्या निस्तारण के आदेश.

 

➡पटना- अनंत अंबानी की शादी में जाएंगे लालू यादव,सपरिवार शादी में शामिल होंगे लालू यादव.

 

➡अलीगढ़ – अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के विरोध में लोगों का प्रदर्शन, मंदबुद्धि युवक द्वारा मूर्ति को किया गया क्षतिग्रस्त,सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, मसूदाबाद इलाके का ही बताया जा रहा मंदबुद्धि युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी, थाना पन्ना देवी इलाके के मसूदाबाद इलाके की घटना.

 

➡बागपत- शिक्षक पर छात्रा से अश्लील हरकतें करने का आरोप,शिक्षक धमकाकर करता छात्रा के साथ अश्लील हरकत, छात्रा के फ़ोन पर भी अश्लील वीडियो भेजता शिक्षक, शिक्षक के पास अंग्रेजी का ट्यूशन पढ़ती हैं छात्र, पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का पूरा मामला.

 

➡मेरठ- केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी का बयान, डिजिटल हाजिरी का विरोध करने वाले शिक्षकों पर बोलें,टेक्नोलॉजी से बचना नहीं चाहिए – जयंत चौधरी, टेक्नोलॉजी से पारदर्शिता आती है – जयंत चौधरी,‘शिक्षकों ने शपथ ली है, शपथ, ड्यूटी ध्यान दिला रहा हूं’.

 

➡दिल्ली- केजरीवाल की याचिका पर आज आएगा फैसला,ED की गिरफ्तारी को केजरीवाल ने दी थी चुनौती,सुप्रीम कोर्ट में आज 10.30 बजे आएगा फैसला, जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच में सुनवाई.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!