*नित्य समाचार ब्रेकिंग :-*
*⏩इटावा पहुंचे कानपुर मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता*
*⏩इटावा पहुँचते ही कमिश्नर अमित गुप्ता ने RRC अहेरीपुर व प्राथमिक विद्यालय मुकुटपुर, महेवा का किया औचक निरीक्षण*
*⏩कमिश्नर अमित गुप्ता ने इटावा मे निर्माणाधीन रामनगर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया व संबंधित को शीघ्र से शीघ्र काम पूर्ण करने हेतु निर्देशित भी किया*
*⏩कमिश्नर अमित गुप्ता ने DM आवास के बाहर अटल पथ पर अपनी माँ के नाम किया एक पौधारोपण*
*⏩उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे कमिश्नर अमित गुप्ता ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण*
*⏩कलेक्ट्रेट मे कमिश्नर अमित गुप्ता को दिया गया गार्ड ऑफ़ होनर,,, सलामी के बाद जिलाधिकारी कार्यालय मे बैठकर कमिश्नर अमित गुप्ता ने सुनी जनसमस्याएं*
*⏩कमिश्नर अमित गुप्ता बोले कि आज कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया है,, राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति को देखा गया है,,*
*⏩कमिश्नर अमित गुप्ता ने जनशिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की व साथ ही साथ स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कमिश्नर अमित गुप्ता खुद गांव पहुंचे व ग्रामीणों से बात की व ग्रामीणों को संचारी रोग अभियान को लेकर जागरूक भी किया*

