हापुड़ ब्रेकिंग:- रुचि कोरी पेशे से पत्रकार है और LLB की छात्रा है प्रीत विहार H ब्लॉक हापुड़ में रहती है। दिनांक 16-07-2024 को समय करीब दोपहर 1 बजे सोशल मीडिया Facebook पर कोतवाली हापुड़ नगर की ID पर रुचि का फोटो लगाकर अश्लील गाना लगाया हुआ था।जिसे लोगो ने देख कर रुचि के खिलाफ गलत धराना बना ली कुछ लोगों ने तो गलत कमांड भी फेस बुक पर भी कर दिया जिससे रुचि की छवि पूरी तरह धूमिल हो गयी है। जब रुचि ने अपनी फेस बुक चैक की तो उसे पता चला की लोग उस की तरफ देख कर क्यो हस रहें है तो रुचि ने उस ID के मैसेंजर पर Voice call की तो उसने कहा कि यह CUG Number की ID है। अगर आप हापुड़ से है तो हापुड़ नगर थाने आ जाइये। जब रुचि हापुड़ नगर कोतवाली जाकर पूछा तो थाने बालों ने जबाब दिया कि किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। थाने बालों ने रुचि को वापस लौटा दिया था थक हारकर रुचि पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड़ के पास गई और कहा थाने वालों ने एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे है और उसनेे कहा हापुुुड़ नगर निगम के cug नंबर की ID पर बहुत सी लड़कियों की फोटो पर अश्लील गाने लगाकर वायरल किया जा रहा है जिसमें मेरा फोटो भी शामिल है कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस मानने को तेयार नही कि थाने के cug no पर कोई येसी हरकत हो सकती हैं लेकिन रुचि ने पुलिस अधीक्षक महोदय को फेसबुक आईडी दिखाकर व्यक्तियों के खिलाफ fir दर्ज कर कठोर से कठोर दंड देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है
कोतवाली हापुड़ नगर के नाम की ID पर ऐसे कार्य किये जा रहे हैं। इस तरह की वीडियो और फोटो पर अश्लील गाने लगाकर रुचि को मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है।
कौन और क्यों, कोई ऐसे कार्य कर रहा है। इसके पीछे कौन है और क्यों ऐसे ये सब कर रहा है
अब पुलिस प्रशासन के नाम से लड़कियों की अश्लील गाने लगाकर वीडियो वायरल की जायेंगी? क्या अब पुलिस महकमा ही लड़कियों के फोटो पर अश्लील गाने लगाकर वायरल करेगा। इस ममले के सम्बन्ध में गहनता से जाँच करने। और जो भी ये सब कार्य कर रहा है उसे ऐसी सजा मिले कि वो दोबारा ऐसा करने की कोशिश न करे।
अब देखना यह है की हापुड़ नगर पुलिस अपने ऊपर लगे इस बदनुमा धब्बे को दो पाएगी या नहीं