ख़तरे में मुहीबुल्लाह की संसद सदस्यता


*जनपद रामपुर *:- बिग ब्रेकिंग:-

*झूठा नामांकन पत्र दाख़िल करने में होगी

*सपा सांसद मुहीबुल्लाह नदवी की पेशी आज*

*इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुहीबुल्लाह की पेशी आज*

*कुल 5 शादियाँ कर चुके है मुहीबुल्लाह*

*पहली संभल निवासी की मौत के बाद मुहीबुल्लाह ने लगाई शादियों की लाइन*

*दूसरी रायबरेली और तीसरी रामपुर वाली बीवी से तलाक़ कर चुके है मुहीबुल्लाह*

*चौथी आगरा निवासी रोमाना परवीन से दहेज, मारपीट, शोषण का चल रहा है मुक़दमा*

*पाँचवी समरा नाज़ के साथ दिल्ली में रहते है मुहीबुल्लाह*

*मुहीबुल्लाह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से नोटिस जारी*

*जवाब देने के लिए 21 अक्टूबर थी तारीख़*

*मुहीबुल्लाह ने नामांकन प्रक्रिया में बरती थी अनियमितता*

*मुहीबुल्लाह ने आगरा निवासी रोमाना परवीन से शादी की बात छुपाई*

*आगरा निवासी रोमाना परवीन से मुहीबुल्लाह को अमीनुल्लाह नाम का बेटा*

*दिल्ली वक़्फ बोर्ड से भी चल रहा मुहीबुल्लाह का मुक़दमा*

*मुहीबुल्लाह ने वक़्फ बोर्ड के इमाम वाला मुक़दमा छुपाया*

*इमाम के नाम पर अखिलेश यादव से मुलाक़ात, सपा से टिकट और रामपुर से वोट हासिल करने वाले मुहीबुल्लाह ने चुनावी घोषणापत्र में ख़ुद को दर्शाया किसान*

*पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने अपने अधिवक्ता शरद शर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में दायर की है याचिका*

*आज होनी है मुहीबुल्लाह के झूठे घोषणापत्र पर सुनवाई

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!