जनपद रामपुर:- मिलक नरायनपुर पोस्ट दढ़ीयाल तहसील टांडा जनपद रामपुर मे त्रिबेणी शुगर मील चालू होने जा रही है चालू होने के उपलक्ष मे कि गया गन्ना चेन का पूजन और इस उपलक्ष मे एक बड़ा पिंडाल लगाकर सभी समस्त किसानो एबं अधिकारियो के लिए किया गया भंडारे का आयोजन आज एक किसान के द्वारा एक बैल गाड़ी गन्ने से कि गयीं चेन को चालू करने कि प्रक्रिया शुरू और सभी समस्त किसानों को सूचित किया जाता है कि फैक्ट्री आज से ही चालू हो गयीं है जिसमे दिनाक 9-11-2024 को पूर्ण रूप से मील को चालू कर दिया जायेगा और किसान भाइयो कि पर्चीया भी कटनी शुरू हो गयीं है और अब सभी किसान भाइयो का गन्ना फैक्ट्री लेना शुरू कर देगी
जनपद रामपुर मे त्रिबेणी शुगर मील चालू
