जनपद रामपुर:-                            भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत बिलासपुर तहसील परिसर के पार्क में संपन्न हुई किसने की समस्याओं को लेकर चर्चा की इसके बाद सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए उप जिला अधिकारी, कार्यालय पहुंचे जोरदार नारेबाजी करने लगे किसने की आवाज सुनकर एसडीएम ने अनसुना कर दिया तथा काफी देर इंतजार करने के बाद भी एसडीएम किसानों के बीच नहीं पहुंचे तब किसान नाराज हो गए और एसडीएम की गाड़ी के आगे धरिया बेचकर बैठ गए, और एसडीम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे किसान आकर्षित हो गए किसानों का आक्रोश देखकर तहसील प्रशासन में हड़काम मच गया तहसीलदार बिलासपुर कोतवाल बिलासपुर किसानों के बीच पहुंचे काफी समझने के बाद किसान माने तथा एसडीएम के रवैया को लेकर किसान बहुत खफा थे 6 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार महोदय को सोफा इससे पहले पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने कहा कि किसी भी अधिकारी की हट धर्मी बर्दाश्त नहीं की जाएगी सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए भेजा है किसान देश का अन्दाता है अगर किसान से गलत भाषा गलत व्यवहार किया तो अच्छा नहीं होगा सहकारी समितियां एवं सोसाइटी पर किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा है किसानों को परेशान किया जा रहा है तथा खाद को ब्लैक किया जा रहा है इस समय गेहूं मटर की बुवाई का काम चल रहा है किसानों को तुरंत खाद दिलाया जाए धान कृय केंद्र प्रभारी नान मिल मालिक मिलकर सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं बाहर से मोटा धान मंसूरी खरीद कर लोकल के किसानों की खतौनी लगाकर घपले किया जा रहा है तथा लोकल के किसानों का धान नहीं तोड़ा जा रहा है जिले में मंसूरी धान की पैदावार नहीं है होती जबकि मिल में भरा हुआ है इसकी जांच कराई जाए तहसील प्रशासन द्वारा किसनो की खतौनी का जो अंश बनाए गए हैं उनमें अंश गलत दर्ज कर दिए गए हैं यह खतौनी में पांच नाम है और एक नाम पर एक बीघा जमीन है बाकी पर 14 बीघा है इसमें लेखपाल ने सबकी बराबर कर दी जो कि गलत है ऐसी सभी खतौनियों को सही कराया जाए आवारा पशुओं को गौशाला भेजा जाए किसनो की फसलों को उधार दिया है तथा रास्तों में किसान मजदूर पर हमला कर रहे हैं तथा सड़कों पर एक्सीडेंट हो रहे हैं सभी आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला भेजा जाए तथा किसानों को खराब फसलों की फसल का मुआवजा दिया जाए बिजली विभाग की मनमानी पर तुरंत रोक लगाई जाए बिजी चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है ना देने पर लाइन कार्ड देते हैं बिना बकाये पर लाइन काटकर वसूली कर रहे हैं गरीब पत्रों के राशन कार्ड बनवाया जाए तथा पत्र के राशन कटवाए जाए धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिकदर युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ राजा रईस अहमद जगतार सिंह हरदीप सिंह अमरजीत सिंह जीत सिंह रेखा रानी इमरान राजा बाबू सलमानी चांद मियां उषा देवी जमुना प्रसाद लालता प्रसाद जमील अहमद मतलब हसन हाफिज तौफीक अकरम खान आरिफ खान बबलू गुफरान अली रिजवान अली वाहिद खान भूपराम मुबारक हसन गुफरान अली अमरजीत सिंह पूरन सिंह शमशेर सिंह अहमद अली


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!