एक परिवार-एक पहचान’ क्या आपने बनवायी है फैमिली आई डी


जनपद रामपुर :-   बिलासपुर:-                          एक परिवार-एक पहचान’

क्या आपने बनवायी है फैमिली आई डी ?

यदि नही तो  *कैम्प कार्यालय नैनी सर्विस स्टेशन ‘’मित्तल पेट्रोल पम्प’’* बिलासपुर में सम्पर्क कर तत्काल आवेदन करें।

 

‘एक परिवार-एक पहचान’ योजना के तहत जारी होने वाली फैमिलीआईडी से है कई फ़ायदे।

 

👉 केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने में आसानी होती है ।

👉 आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र, और बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाना आसान होता है।

👉 योग्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलता है।

👉 किसानों को सब्सिडी और कृषि उपकरण मिलने में मदद मिलती है।

👉 परिवार के सभी सदस्यों का जन्म, जाति, और निवास प्रमाण पत्र आसानी से बन जाता है।

👉 योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, पारदर्शी संचालन, और योजना का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने में मदद मिलती है।

 

फैमिली आईडी प्राप्त करने हेतु familyid.up.gov.in पर पंजीकरण कराएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!