जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार संवाददाता
मिलक :- ससुराल से वापस आते समय देर रात संग्रह अनु सेवक की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरैनिया खुर्द निवासी शांतिलाल उम्र लगभग 58 वर्ष अपने पुत्र के साथ बाइक से 15 जनवरी को लगभग 9 बजे अपनी ससुराल अगापुर को जा रहे थे। लोहा पट्टी के निकट संग्रह अनु सेवक शांतिलाल सड़क क्रॉस कर रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके पर ही मौत हो गईव मृतक के पुत्र सावा ने उनके लिए सड़क किनारे खड़ा कर दिया और रोड क्रॉस करने वाली जगह पर ठोकर लगी हुई थी। जिस पर बाइक नहीं चढ़ पाती बाइक लेकर अकेले बाइक दूसरे
किनारे खड़ी कर दी और अपने पिता. जी को जैसे ही लेने के लिए पहुंच जैसे ही उसके पिताजी शांतिलाल सड़क क्रॉस करने लगे और अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके पर मौत हो गई। मृतक शांतिलाल के पुत्र ने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल की सूचना पर 112 नंबर पुलिस तथा मिलक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सबको अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर कर शव पीएम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसकी जानकारी तहसील के कर्मचारियों से ली गई तो उन्होंने बताया कि शांतिलाल की नियुक्ति सन 2011 में हुई थी इनका रिटायरमेंट जून 2025 में होना था।