जनपद रामपुर :-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
बिलासपुर:- जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर के गांव फाजिलपुर के निवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी रामपुर को सोपा
ग्राम फाजिलपुर तहसील विलासपुर के ग्राम वासियों ने बताया की गांव में एक बहुत पुराना तालाव स्थित गाटा सं0-75 रकबा 0.2870 हे० जिस पर पूर्व प्रधान ओमप्रकाश के परिवार के लोगों द्वारा पटान कर नाजायज कब्जा कर लिया गया है जिस पर गांव के निवासियों द्वारा आपत्ति किए जाने पर शासन द्वारा उक्त तालाब को खोदने के आदेश पारित कर दिए गए हैं परन्तु क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा ओमप्रकाश यादव पूर्व प्रधान व उसके परिवारजनों से सांठ-गांठ कर पूर्व निशान देही दिनांक-15.02.2024 से हटाकर खुदाई कराई गई, जिस पर ग्रामवासियों द्वारा आपत्ति किए जाने के उपरान्त दिनांक-30.03.2025 को समय रात्रि 8:30 बजे ओमप्रकाश पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के व्यक्तियों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था और वर्तमान में भी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है उक्त तालाय गाटा सं0-75 रकया 0.2870 हे० की सम्पूर्ण खुवाई नहीं कराई गई तब और भी बड़ी घटना होना संभावित है। स्थानीय ग्राम वासियों ने रामपुर जिला अधिकारी के पास पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी महोदय से कहा और कहा की इस मामले को जल्दी संज्ञान में लेकर पूर्व प्रधान ओम प्रकाश यादव वह उनके परिवार जनों पर तुरंत कार्रवाई करें और तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त क्योंकि लेखपाल की भूमिका संदिग्ध होने के कारण ग्राम वासियों में नाराजगी है और लेखपाल पर भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया प्रदर्शन करने वाले अमरिंदर पाल केशपाल ताराचन्द देवेन्ड राहुल इमरतलाल सचिन दुर्गेश यादव आदि लोग शामिल थे