जनपद रामपुर :-👀👀
⚡नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡ प्रधान संपादक डी के सिंह🙏
मिलक :-✍️जिला रामपुर से गंगा दशहरा के अवसर पर क्योरार स्थित पुर्नजीवित करायी गयी नहाल नदी के किनारे जिलाधिकारी रामपुर व पुलिस अधीक्षक रामपुर के साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए मॉ गंगा मैया की आरती का अयोजन किया गया।
👉 कार्यक्रम का आयोजन एक भव्य रूप से जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया।
👉 खण्ड विकास अधिकारी को नदी के किनारे एक घाट बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
👉 क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम प्रधान एवं उप जिलाधिकारी को नहाल नदी को कब्जा मुक्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।