जनपद रामपुर :-👁👁
⚡नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
🙏प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
👉अहमदाबाद से लन्दन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से देश मे गम का माहौल है
* राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी के प्रदेश सचिव दुर्वेश कुमार ने दुख व्यक्त किया*
विमान दुर्घटना के मृतकों को श्रद्दाजली अर्पित की और घायलों के लिए जल्द से जल्द स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की
* और कहां मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं की मृतकों के परिवार बालों को इस दुख भरी घड़ी में शांति दे और इस दुख को सहने की हिम्मत दे!
यह घटना दिल दहला देने वाली हे
इस घटना से राजनीतिक गलयारों से लेकर समाजिक गलयारों तक पूरे देश मेँ शोक की लहर हे
देशवासी इस घटना से बेचैन हो उठे हैँ इस हादसे मेँ जान गावाने वालों की आत्मा को भगवान शांति दे ओम शांति शांति