जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी🇮🇳🇮🇳👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🇮🇳🙏🇮🇳
बिलासपुर :👉 जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील में जगह-जगह 15 अगस्त के मौके पर शराब की बिक्री का सिलसिला जारी रहा!
👉स्वतंत्रता दिवस पर सभी शराब की दुकानें बंद रहती हैं। इस अवसर का फायदा उठाकर कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे थे। जिला अधिकारी के कड़े निर्देशों के बावजूद क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जारी रही आबकारी विभाग मोन!
👉स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने अवैध शराब धंधे की शिकायत कई बार थाना पुलिस और आबकारी विभाग से की है। लेकिन किसी भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। आबकारी विभाग की पूरी टीम खाना पूर्ति कर कर वापस लौट गई लेकिन अवैध रूप से बेच रहे शराब विक्रेताओं को नहीं पकड़ सकी जिससे यह जग जाहिर होता है कि आबकारी विभाग की मिली भगत से ही बिलासपुर तहसील में अवैध शराब की बिक्री जमकर हुई
👉शराब प्रेमियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शराब का बड़ा लुफ्त उठाया
👉 आबकारी विभाग ने यूपी सरकार और जिलाधिकारी का आदेश हवा में उड़कर बिक-बाई अवैध रूप से शराब
👉बिलासपुर नगर के पटेल चौक देसी शराब के ठेके के पास स्थित शनिवार के बाजार में सब्जियों की भांति शराब की बिक्री हुई और नगरिया कला आनंद नगर , ध्वनि हसनपुर , कैमरी ,पिपलिया मिश्र ,चांदपुर, बंगाली कॉलोनी, टमरा ,मुला खेड़ा ,पंजाब नगर, बेगमाबाद, नवाबगंज में सेल्समैन और कैंटीन वालों ने जमकर शराब की बिक्री की और मोटा मुनाफा कमाया
👉उप सरकार ने आदेश दिया है कि 15 अगस्त के दिन शराब की बिक्री बंद रहेगी.
👉. सिर्फ दुकानें ही नहीं, बल्कि बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब भी 15 अगस्त के दिन शराब की बिक्री बंद रहेगी. यानी इस दिन में लोग कहीं भी बैठकर शराब का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे. होटल में भी नहीं मिलेगी शराब
👉आदेश में यह भी साफ किया गया है कि इस दिन होटल, बार और क्लब भी शराब सर्व नहीं कर सकेंगे. हालांकि, कुछ विशेष श्रेणी के होटलों को लाइसेंस के तहत रूम सर्विस के जरिए शराब देने की छूट होगी, लेकिन यह सुविधा केवल उन होटलों में मिलेगी जो भारत सरकार के पर्यटन विभाग से स्वीकृत हैं.