जनपद रामपुर :-🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🇮🇳🙏🇮🇳
बिलासपुर :- जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्ट हो चुके हैं जो कि अवैध रूप से हमारे वनों को और हरे भरे पेड़ों और आम के बागो को कटवाने में लगे पड़े हैं जिसका जीता जागता सबूत रुद्रपुर रोड मॉडर्न कॉलोनी वाटिका रेस्टोरेंट के पीछे दवाइयां का स्प्रे कराकर आम के बाग को सुखाया जा रहा है इसमें कुछ रसूखदार हस्तियां शामिल है जिनके दबाव में आकर वन विभाग के अधिकारी परमिशन देने को तैयार हो गए हैं हरे भरे पेड़ पौधे और आम केे बाग् के कटान से वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी होना तय है और जिला महासचिव हरि शंकर यादव जी ने कहा हम अपने किसान भाइयों से कहना चाहते हैं कि अपनी जमीन भू माफिया को अवैध रूप से प्लाटिंग करने के लिए ना बेचे और फलदार वृक्षों को काटकर ज्यादातर प्लाटिंग की जा रही है. मैं पूछना चाहता हूं कि इन लोगों को परमिशन कौन दे रहा बिलासपुर वन विभाग रेंजर भी पूरी तरीके से भ्रष्ट हो चुके हैं क्योंकि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है इसलिए वनों से महंगी लड़कियों को साठ -गांठ कर वनों को कटवाने में लगे हैं धीरे-धीरे बन खत्म होते जा रहे हैं और आने वाले समय में जंगल कागजों में ही जंगल दिखाई देगा वहां बड़े-बड़े इमारते बनाकर खड़ी हो जाएंगे और बिलासपुर बन बिभाग पूरी तरीके से भ्रष्ट हो चुका है डांडिया रेंज पर पूरी तरीके से भूमाफियाओं और बन माफिया ने कब्जा कर रखा है जगह-जगह हरे भरे पेड़ों को काटकर प्लाटिंग हो रही है बड़ी-बड़ी इमारतें बन चुकी हैं वन विभाग आंख बंद कर गूंगा बहरा बना बैठा है भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत जिला महाशय सचिव हरिशंकर यादव ने कहा बिलासपुर वन विभाग के इस अपराध को किसान यूनियन महात्मा टिकैत बर्दाश्त करने वाली नहीं है और जल्द ही बिलासपुर वन विभाग के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन रामपुर की धरती पर करने जा रही है जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी

