जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार👁👁
*उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से प्रेम-प्रसंग का अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां यहां रिश्तों की डोर इतनी उलझी कि जीजा अपनी साली को भगा ले गया और अगले ही दिन साला अपने जीजा की बहन को लेकर फरार हो गया. यह मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन दोनों युवतियां अपने प्रेमियों के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रहीं. अब इस मामले में पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है.*