जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह
रामपुर👉 अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जनपद शाखा रामपुर के द्वारा रविंद्र सिंह यादव उर्फ रवि यादव के निवास परेवा फॉर्म बिलासपुर में जिला अध्यक्ष हरज्ञान सिंह यादव के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से बृजपाल यादव को युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसमें रेजंगला युद्ध में शहीद हुए अमर वीर सैनिकों के ऊपर जो फिल्म बनाई गई उसमें वास्तविक अहीरों के बलिदान को स्पष्ट नहीं दिखाया गया इस पर भी चर्चा हुई और फरहान अख्तर की मूवी 120 का विरोध भी किया और यादव समाज ने इसका पूर्ण बहिष्कार करने की घोषणा की ! बैठक में उपस्थित पदाधिकारी रविंदर सिंह यादव उर्फ रवि ,सूर्यकांत यादव जिला संरक्षक, राजेंद्र सिंह यादव, राधेश्याम यादव, ओम प्रकाश यादव ग्राम प्रधान कोठा जागीर, एवं राज यादव ,हरि शंकर यादव, शमी और समीर ने सभा का संचालन उमेश यादव ने किया और उन्होंने यादव समाज में फैली कुरीतियां को दूर करने का भी निश्चय किया और गरीबों की सहायता के लिए मदद करने का भी आश्वासन दिया यादव सभा को संगठित होने का आवाहन किया