जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
मिलक/रामपुर 16 अक्टूबर 2025 को ग्राम लोहा पट्टी श्री श्री 1008 बूढ़े बाबा मंदिर के परिसर में पूर्व तारीख 14 अक्टूबर 2025 को भोले बाबा (कबीर मठ) पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्राम वासियों द्वारा बैठक की गई ग्राम वासियों का कहना है विजय गिरी पुत्र पवन गिरी को ग्राम वासियों के द्वारा महंत (सेवादार) के पद पर पिछले कई महीनो पहले नियुक्त किया गया था विजय गिरी द्वारा ग्राम वासियों के साथ अभद्र व्यवहार करना, ग्राम वासियों पर तरह-तरह के झूठे चोरी के आरोप लगाना, नई युवा पीढ़ी को नशे की लत डालना, आश्रम पर नशीले पदार्थ का आदान प्रदान करना,आसामाजिक तत्वों का मंदिर परिसर में आना जाना, सहित गंभीर आरोप लगाए गए विजय गिरी के द्वारा कुछ शरारती तत्वों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की जिस से पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही शांति भंग में चालान कर दिया गया मिलक प्रशासन की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी आनंद कुमार कनौजिया, सीओ पुलिस क्षेत्र अधिकारी राजवीर सिंह परिहार, कोतवाल धनंजय कुमार इत्यादि की उपस्थिति में विजय गिरी पुत्र पवनगिरी महंत (सेवादार) के पद से हटा दिया गया है गांव के ग्राम प्रधान, वरिष्ठ नागरिक ब समस्त ग्राम वासियों के आग्रह पर, इस अवसर पर उपस्थित पूर्व प्रधान प्रवक्ता बीके शर्मा, ग्राम प्रधान मोहम्मद यासीन, महेश चंद्र, हरिराम, रामप्रकाश, संकेत, मदनलाल, प्रेमपाल, ओम प्रकाश, सतीश कुमार, रमेश कुमार शर्मा, एवरन कुमार, अमित कुमार, जयवीर, राजीव कुमार, महेंद्र कुमार, अंकित, हीरालाल, भानु प्रताप, सतीश गंगवार सुरेश पटेल लोहा पट्टी (समिति अध्यक्ष) इत्यादि उपस्थित रहे!

