राजधानी दिल्ली के सीमापुरी थाना क्षेत्र के दिलशाद गार्डन में देह व्यापार का गोरख धंधा खुलेआम


राजधानी दिल्ली के जिला शाहदरा के थाना क्षेत्र सीमापुरी के दिलशाद गार्डन में अवैध काम करने वाले खूब फल फूल रहे है। और फले फुले भी क्यों न थाना सीमापुरी पुलिस इनका साथ देकर सारे गलत काम जो करा रही है।सीमापुरी थाना क्षेत्र के दिलशाद गार्डन में देह व्यापार का गोरख धंधा खुलेआम पुलिस की नाक के नीचे चल रहा है। पुलिस स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मैन रोड पर एक घर के अंदर बिना किसी डर के जिस्म फरोशी चल रही है। ग्राहक को लड़कियों की तस्वीरे भेज कर उन्हे सेक्स का ऑफर किया जाता है।जिसकी कीमत ग्राहक को अदा करनी होती है। यह खुलासा उस वक्त हुआ जब स्थानीय लोगो की शिकायत मिलने के बाद क्राइम एक्सपोज़ टीवी की अंडरकवर टीम ने अपने खुफिया कैमरे में सब कुछ कैद कर लिया जी हाँ इस वक्त जो फॉटो आप अपनी मोबाइल स्क्रीन पर देख रहे हैं।ये उसी मकान की है जहा देह व्यापार फलफूल रहा है।जहा एक ग्राहक से एक बार सेक्स करने की एवज में 1500 से लेकर 2000 रूपये तक लिए जाते हैं।तस्वीरो में दिख रहे इस दलाल को देखिए जो बेशर्मी से लड़कियों के रेट बता रहा है।इसका कहना है कि हमारे यहां रेट फिक्स है जायदा मोल भाव नही होता है क्योंकि हमारे यहां सेक्स करने वाली महिलाओं की डिमांड बाकी जगह से जायदा है। दलाल अंडर कवर रिपोर्टर को लड़कियों को देखने के लिए बोल रहा है कि आपके सामने लड़कियां है जो पसंद है मिल जाएगी पर सेक्स का रेट कम नही होगा। जिस्म फरोशी का ये धंधा पुलिस की जानकारी में चल रहा है।क्योंकि जब हमारी टीम ने बीट ऑफिसर सोमपाल से बात की तो उनका जवाब बहुत ही अजीब था।उनका कहना था कि आप कंप्लेंट देदो हम एक्शन कर देगे। हम 24 घंटे तो मकान के बाहर नही रह सकते है। पुलिस को पूरा संरक्षण इनको मिला हुआ है। जबकि देह व्यापार का ये धंधा सुबह से लेकर रात तक चलता है और ग्राहकों की मंडी लगी रहती है। सूत्रो के मुताबिक देह व्यापार का ये धंधा दीपा नामक महिला चलाती है।और सहीद नगर के नेता जी सलीम भसूडी जोकि सहीद नगर के वार्ड से बीएसपी पार्टी से चुनाव भी लड़ चुके है। उनकी देखरेख में चलता है। ये लोग जिस्म फरोशी के इस धंधे के मास्टर माइंड कहे जा रहे है।हालाकि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे है कि ये धंधा दीपा और सलीम भसूड़ी चलाता है। लेकिन सवाल यहां पुलिस की कार्यशैली पर जरूर खड़ा होता है। कि खुलेआम जिस्म फरोशी की जा रही है और पुलिस किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।क्योंकि अक्सर लोग सेक्स के लिए शराब पीकर पहुंचते है।और ऐसे में दंगा लड़ाई झगड़ा होने के आसार बने रहते है। कई जगह तो जहा देह व्यापार चल रहा है वहा गोली तक चल चुकी है अगर याद ना हो तो लक्ष्मी नगर में चल रहे सेक्स रैकेट को याद कर लेना। अब सीमापुरी थाना पुलिस कब तक इस गोरख धंधे को बंद कराती है खबर देखने के बाद भी क्या पुलिस हरकत में आएगी या फिर जिस्म फरोशी को बढ़ावा देने का काम जारी रखेगी।

दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!