
वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर खैर की लकड़ी से भरी कैंटर को पकड़ा वन तस्कर मौके से हुए फरार
जनपद रामपुर:- नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी जिला रामपुर की तहसील स्वार के थाना मिलक खाना क्षेत्र की वन विभाग की टीम ने उत्तराखंड से आ रही खैर से भारी कैंटर को घेराबंदी कर पकड़ लियाl इस दौरान लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए जबकि चालक को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया…