अयोध्या।
⛔ *हाईवे पर हुआ हादसा, ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आई फार्मेसी की दो छात्राएं, एक छात्रा अलशबा की मौत,*
दूसरी छात्रा घायल, जिला अस्पताल में हुआ इलाज, कोतवाली नगर के जनौरा कट पर एनएच 27 पर हुआ हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने दोनों छात्राओं को मारी टक्कर, अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी की बी फार्मा सेकंड ईयर की छात्रा थी मृतका अलशबा, अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर कुढ़ा केशवपुर की रहने वाली थी छात्रा अलशबा, फार्मेसी छात्राओं में आक्रोश, जिला अस्पताल में तैनात रही पुलिस, कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने जिला अस्पताल पहुंचकर ली घटना की जानकारी, ट्रैक्टर ड्राइवर को तलाश रही पुलिस।