जनपद रामपुर:- भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने मिल्क विचोला टोल टैक्स पर संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी के नेतृत्व में दरिया बिछाकर बैमियादी धरने पर, बैठ गए एन एच के , अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे टोल प्लाजा मिल्क विचोला में धरना दिया गया धरने के समापन के समय यह निर्णय लिया गया कि बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से बिलासपुर के उप जिलाधिकारी के ऑफिस में सड़क परियोजना अधिकारी व अन्य अधिकारियों से एक वार्ता की जाएगी वार्ता में नेशनल हाईवे सहायक रोड वह गांव को जाने वाली सड़के एवं बाईपास एवं जिले में रहने वाले लोगों से वसूली न करने के संबंध में चर्चा की जाएगी यदि बारता सफल होती है तो सब ठीक है अन्यथा वीरवार से दोबारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा यह समझौता सुभाष गुप्ता साइड इंजीनियर व प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बीच तय हुआ धरना समाप्त कर दिया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि बिलासपुर बाईपास कई जगह पर बस गया है अब तक दर्जनों दुर्घटना हो चुकी है रामपुर से रुद्रपुर तक कितने भी सर्विस सहायक रोड है सारे जर्जर अवस्था में है किसान मजदूर के बहन कई जगहों पर पलट जाते हैं जिससे जगीरो को चोटे आती है, ग्राम धर्म की मानो को टाल के पास से ग्राम को जाने वाला रोड से रोड बनने की समय बनते समय भारी डम्परो से जर्जर हो गया था पूर्व में पी डी व अन्य अधिकारियों ने उसे बनवाने का आश्रवाशन दिया था परंतु वह रोड अभी तक नहीं बनवाया गया है, लोकल वासियों से वसूली बंद की जाए बस ट्रैक्टर ट्रालियां अन्य सभी वाहनों से वसूली टोल बंद किया जाए, बहुत सोलापुर रोड के किनारे जो नालियां बनी है वह नालियां अधूरी है मिल्क विचोला से रामपुर तक स्टील लाइट लगवाई जाए अंधेरे के कारण कई बार एक्सीडेंट हो चुका है इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिकदर राष्ट्रीय महासचिव शोएब इजहार खान हारुन खान मोहम्मद सलीम वारसी अमरपाल सिंह अखिल खान सिंह चौहान बलजीत सिंह रणजीत तरनजीत सिंह, मुराद खान आरिफ अली सफीक अहमद जमाल आरिफ ताहिर खान हारून, शकील अहमद हड़ताल सिंह यादव हसीब वारसी मुराद खान इमरान खान फैजान खान फाजिल मियां मुबारक हसन पूरन सिंह मनोज कुमार हरदीप जयपाल आदि सामिल रहे
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने मिल्क विचोला टोल टैक्स पर दिया धरना
