*ब्रेकिंग न्यूज़ *
*सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे पारा थाना के प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा।*
*लखनऊ में कमिश्नरेट पुलिस के कुछ थाना प्रभारी कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर की करा रहे किरकिरी।*
*कहीं न कहीं महिला सशक्तिकरण की भी जम कर उड़ाई जा रही हैं धज्जियां।*
*आखिर क्यों पारा थाना प्रभारी वृद्ध विधवा महिला का नही लिख रहे मुकदमा।*
*पारा थाने में नही हो रही लगभग 80 वर्ष की व्रद्ध विधवा महिला की सुनवाई।*
*बीते 4 तारीख को दी गयी थी तहरीर नही दर्ज हुआ अभी तक मुकदमा।*
*पीड़िता व्रद्ध विधवा महिला उर्मिला श्रीवास्तव को अपने बहु से है जान का खतरा।*
*पारा इंस्पेक्टर ने नही दर्ज किया एफआईआर, पीड़िता व्रद्ध विधवा महिला के चेहरे पर आई मायूसी।*
*व्रद्ध विधवा महिला से की जाती है मारपीट और अभद्र व्यवहार, दी जाती है जान से मारने की धमकी।*
*वृद्ध विधवा महिला की सुनवाई न होने से सरकार की साफ छवि धूमिल हो रही है।*
*किसी बड़ी घटना के इंतिज़ार में पारा थाने के प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा।*
*पारा थाना क्षेत्र के हंस खेड़ा चौकी के अंतर्गत बीबी खेड़ा का है पूरा मामला।*
*पीड़िता का नंबर- 9792707111*