बरेली
बाहुबली धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा किये गए,थोड़ी देर पहले जेल से बाहर निकले,धनंजय सिंह ने कहा कि फ़र्ज़ी मुकदमे में सज़ा हुई थी,यहां से सीधे पत्नी के चुनाव प्रचार में जाऊंगा:
मुंबई
अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग मामला
गिरफ्तार अनुज थापन ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या की
अनुज पर शूटरों को हथियार मुहैया कराने का आरोप
प्रधानममन्त्री नरेन्द्र मोदी 13 मई को नामाँकन भरेंगें
वाराणसी में 13 मई को मेगा शो की तैयारी
बृजभूषण शरण सिंह का केसरगंज से टिकट कटा
बांदा से बड़ी खबर है जहां प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली,दोनो के सिर कटकर अलग हो गए हैं,3 माह पूर्व ही लड़की की शादी हुई थी, शादी के बाद युवती प्रेमी के साथ भाग गई थी,कोतवाली के अवंति नगर रेलवे ट्रेक की घटना::
लखनऊ में सीवर लाइन की सफाई करने उतरे दो सफाई कर्मचारियों की मौत हुई है,हादसा शहीद स्मारक के सामने हुवा है,एक घण्टे से ज़्यादा समय तक दोनो सफाई कर्मचारी सीवर में ही फंसे रहे,बेहोशी की हालत में निकाला गया मगर अस्पताल में दोनो की मौत हो गई::
मध्यप्रदेश के उज्जैन में दंडी आश्रम में 19 बच्चों के साथ यौन शोषण, आश्रम के आचार्य और सेवादार पर बच्चों के यौन शोषण का आरोप लगा है,आश्रम में पढ़ने वाले 19 बच्चों ने कुकर्म की शिकायत की है,आश्रम के आचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है,उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित आश्रम 30 साल पुराना बताया गया है:: बहराइच जिले में बड़ा हादसा,
नहर में बालक समेत चार डूब गए,
दो बालिकाओं सहित तीन की मौत की जानकारी सामने आई है,
एक किशोर लापता है,घटनास्थल पर भारी पुलिस बल व अधिकारी मौजूद है,
मृतक के घर वालों में कोहरा मचा हुआ है,अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है,कोतवाली नानपारा इलाके की घटना।
लखनऊ
सीवर सफाई में 2 लोगों की मौत का मामला–
जल निगम शहरी के 2 इंजीनियर निलंबित हुए,जल निगम शहरी के MD राकेश मिश्रा ने की कार्रवाई,सहायक अभियंता मुनिस अली,जेई गुडलक वर्मा निलंबित,कार्यदायी संस्था केके स्पन लिमिटेड के खिलाफ FIR दर्ज।