रात 12 बजे की खबरें 


 

🔥🔥🔥🔥🔥🔥

 

➡️ हास्य और नौटंकी कला के प्रख्यात अभिनेता रम्पत (भदौरिया)हरामी का निधन

 

➡️ सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस और सपा ने कभी ऐसा मौका नहीं छोड़ा जब उन्होंने दुनिया में भारत को अपमानित न कराया हो. भारत के सनातन धर्म को गाली न दी हो. कांग्रेस और सपा ने कभी ऐसा मौका नहीं छोड़ा जब उन्होंने दुनिया में भारत को अपमानित न कराया हो. भारत के सनातन धर्म को गाली न दी हो. इंडी गठबंधन का ये चरित्र है. ये हर वो कार्य करने का प्रयास करते है जिससे भारत का बहुसंख्यक समाज अपमानित महसूस करे.

 

➡️ श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं जन्मभूमि के वादों में से एक के पक्षकार दिनेश शर्मा के खिलाफ पुलिस ने  गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। दिनेश शर्मा के खिलाफ खिलाफ गुंडा एक्ट का मुकदमा एडीएम कोर्ट में चलेगा।

 

➡️ केजरीवाल के खिलाफ LG ने की NIA जांच की सिफारिश, आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से फंड लेने का लगाया आरोप

 

➡️ श्रीकला रेड्डी का टिकट काटा नही गया, उनके पति धनञ्जय सिंह ने ख़ुद चुनाव लड़ने से मना किया है : घनश्याम खरवार, जोनल कोआर्डिनेटर, बसपा

 

➡️ सख्त कानून के साथ युवाओं को पेपर लीक से मुक्ति दिलाने का संकल्प, राहुल गांधी बोलें-हमारी गारंटी

 

➡️ आज पूरे 10 साल के बाद मैं पूरी भावुकता से यह कह सकता हूं कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है।

काशी से मेरा रिश्ता जनप्रतिनिधि वाला नहीं, यह रिश्ता कुछ और ही है जिसे मैं हमेशा महसूस करता हूं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 

➡️ कन्नौज ।BJP कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर को गंगाजल से किया साफ

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंदिर में किया था दर्शन- पूजन

अखिलेश के साथ पहुंचे मुस्लिम कार्यकर्ताओं को लेकर किया विरोध।बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिर को साफ कर लगाए महादेव के नारे,कन्नौज शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर का मामला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!