: *उत्तर प्रदेश-*
*हाथरस हादसा अपडेट-*
*अबतक 130 से अधिक की मौत !!*
*हाथरस में 107 और एटा में 27 लाशें अब तक गिनी जा चुकी हैं।*
*डीजीपी और सीएस आगरा एयरपोर्ट से घटना स्थल की ओर रवाना !!*
: *एटा में लाशों के ढेर देखकर सिपाही को आया हार्ट अटैक, मौत *
एटा मेडिकल कॉलेज में लाशों का ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही रजनीश को हार्ट अटैक आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।
वह कयूआरटी अवागढ़ में तैनात था। उसे मेडिकल कॉलेज आपात ड्यूटी पर बुलाया गया। इतनी लाशें देखकर वह बर्दाश्त न कर सका। उसे हार्ट अटैक आ गया।

