*सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡गोंडा – गोंडा के मनकापुर में हुए ट्रेन हादसे का मामला, जिला प्रशासन ने 4 मौतों की पुष्टि की,कई लोग घायल,घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया ,एसडीआरएफ ने रेस्क्यू में 4 शव को बरामद किया है , ट्रैक के किनारे और बोगी में अभी भी बॉडी तलाशी जा रही, गोंडा ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
➡लखनऊ- IAS एवी राजा मौली प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त, यूपी के गृह सचिव, 2003 बैच के IAS हैं एवी राजा मौली , प्रतिनियुक्ति पर आंध्र प्रदेश के लिए कार्यमुक्त किए गए, एवी राजा मौली को 3 वर्ष के लिए आंध्र में प्रतिनियुक्ति मिली, यूपी सरकार ने एवी राजा मौली को कार्यमुक्त कर दिया है , राजा मौली आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं, CM नायडू के करीबी, CM चंद्रबाबू नायडू के चहेते अफसरों में माने जाते हैं मौली, 2015 में जब नायडू CM थे तब भी मौली को साथ ले गए थे, तब एवी राजा मौली मुख्यमंत्री के सचिव बनाए गए थे, इस बार भी उन्हें महत्वपूर्ण पद पर तैनाती मिलने की संभावना
➡लखनऊ- निषाद पार्टी के विधायक का अरेस्ट वारंट निरस्त, कोर्ट में उपस्थित न होने पर जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट, 11 जुलाई को सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे, रेलवे की ग्रुप D की भर्ती में पेपर लीक मामले में थे आरोपी, विपुल दुबे सहित 8 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निरस्त, MLA बेदीराम, विपुल दुबे सहित 8 का गिरफ्तारी वारंट निरस्त, गैंगेस्टर कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने किया वारंट निरस्त, कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए 26 जुलाई की तारीख तय की, पेपर लीक मामले 19 आरोपियों के खिलाफ चल रही सुनवाई, कोर्ट ने 50-50 हजार के निजी मुचलके पर दी राहत.
➡लखनऊ- कांवड़ यात्रा मार्ग की सफाई व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने निकायों को दिया निर्देश, सफाई के बाद कूड़ा आसपास न रहने के दिया निर्देश, सावन में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर निकायों को दिए निर्देश, नजर नगर विकास विभाग में सभी शहरी निकायों को निर्देश, मार्ग पर ब्लीचिंग पाउडर और चूने का नियमित छिड़काव हो, सिविल क्षेत्र में एंटी लारवा छिड़काव और पार्किंग करवाई जाए
➡लखनऊ- बंद सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर फिर होंगे गुलजार, उत्तर प्रदेश में बंद सिनेमाघरों में फिर रौनक लौटेगी, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देगी अनुदान, कर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश, मनोरंजन के प्रमुख संसाधनों में सिनेमा की बड़ी भूमिका, सिनेमाघरों को दोबारा जीवित करने के लिए योजना चलाई जा रही, राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन योजना लाई जा रही है, निवेश और रोजगार सृजन की दृष्टि से भी या उपयोगी होगा.
➡लखनऊ- राष्ट्रीय मानव अधिकार ने मांगी रिपोर्ट, हिरासत में मौत के मामले में मांगी रिपोर्ट, डीजीपी व मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी गई, आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा, 2 सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल के दिए निर्देश, जालौन की घटना का संज्ञान लेते हुए दिये निर्देश.
➡लखनऊ- नगर निगम जोन-8 में हाउस टैक्स के नाम पर खेल,8 लाख के हाउस टैक्स को 9 हजार में निपटा दिया ,सरकारी राजस्व को चुना लगा रहे जोन 8 के अफसर ,पहले भवन स्वामी को 8 लाख 92 हजार की रसीद दी , उसके बाद 9182 रुपए लेकर हाउस टैक्स का निपटारा, जोन-8 विद्यावती वार्ड में भवन संख्या MIG/256/G का मामला
➡लखनऊ- सपा के सभी 37 सांसदों का आज मुंबई में स्वागत समारोह, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा, इंद्रजीत सरोज विधानसभा चुनाव के प्रबंधन में लगाए गए हैं, अबू आजमी प्रदेश अध्यक्ष,मुस्लिम-दलित समीकरण पर नजर , गठबंधन के तहत महाराष्ट्र,झारखंड,हरियाणा में लड़ने की तैयारी , आज सबसे पहले बाबा साहेब को नमन करने चैत्यभूमि जाएंगे, छत्रपति शिवाजी को नमन करेंगे,सिद्धिविनायक मंदिर भी जाएंगे.
➡हापुड़ – संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी का मामला, लापता जिन्दा बहन के मामले में भाई को बनाया हत्यारोपी, केस को जल्द वर्कआउट करने के चक्कर में बनाया आरोपी, पुलिस ने जिंदा बहन के भाई को बनाया बहन का कातिल, दारोगा ने भाई को टॉर्चर कर जबरन कबूलवाया हत्या का जुर्म, परिजनों को फोन आने पर जिंदा होने की मिली जानकारी, गौतमबुद्धनगर सीडब्ल्यूसी से फोन आने पर मिली जानकारी, गौतम बुद्ध नगर के सीडब्ल्यूसी में है लापता किशोरी, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का मामला.
➡हमीरपुर- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत का मामला, तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, जोरदार भिड़ंत से दोनों ट्रकों में लगी थी भीषण आग ,दोनो ट्रक चालक की ट्रक में फंसकर जलकर हुई मौत , एक ट्रक चालक का ट्रक में जलते वीडियो हुआ था कैद, 1 ट्रक क्लीनर, एक अन्य को लोगों ने ट्रक से निकाला था,लोगों ने ट्रक से निकालकर अस्पताल में कराया था भर्ती ,1 घायल की हालत गंभीर होने के चलते किया कानपुर रेफर , फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया था काबू, पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के राठ तिराहे का मामला
➡हमीरपुर- नाबालिग किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, युवक किशोरी को जबरदस्ती ले गया था अपने साथ, दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद हुआ फरार, युवक मौके से अपने साथियों के साथ हुआ फरार, युवक ने साथियों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम, किशोरी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा – CP लक्ष्मी ने 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, दबंगई करने वाले 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ की थी मारपीट,गाड़ी न रोकने पर युवक के साथ की थी मारपीट ,कुलेसरा चौकी के अंदर की थी जमकर मारपीट ,युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती , ईकोटेक थर्ड क्षेत्र के कुलेसरा चौकी का मामला
➡देवरिया- घर पर खड़ी गाड़ी का कटा टोल टैक्स, अयोध्या के रोनाही टोल प्लाजा पर कटा टोल टैक्स ,वाहन स्वामी के मोबाइल पर आया मैसेज ,टोल टैक्स कटने से वाहन स्वामी के उड़े होश , फास्ट्रेक कंपनी के टोल फ्री नंबर पर की शिकायत , देवरिया शहर का मामला
➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने से सनसनी, फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव, घरेलू कलह से परेशान चल रही थी मृतका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहर कोतवाली क्षेत्र के तिलिया कोट की घटना.
➡कन्नौज – हाईवे पर जाम लगाने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, बीएनएस की 12 धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, 15 नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा, एसआई प्रशांत गौतम की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, जाम लगाने, उपद्रव करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा, हाईवे पर एक्सीडेंट में मौत के बाद ग्रामीणों ने लगाया था जाम.
➡बरेली- पान मसाला उत्पाद विक्रेता फर्म ने की GST चोरी, फर्म ने की 2 करोड़ की जीएसटी चोरी, जीएसटी विशेष अनुसंधान शाखा ने मारा छापा, मौके पर टीम ने 70 लाख रुपए कराए जमा, GST कमिश्नर ओपी चौबे को मिली थी सूचना, व्यापारी बोगस फर्मों के जरिये खरीद रहा था माल, जीएसटी की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप.
➡हाथरस- अज्ञात हमलावरों ने व्यक्ति को गोली मारकर की हत्या,दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने व्यक्ति पर चलाई गोली ,मॉर्निंग वॉक पर निकला था व्यक्ति गोली मारकर की हत्या ,मृतक जिला पंचायत, PWD में करता था ठेकेदारी ,पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण , सदर कोतवाली क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना
➡बस्ती- चालक की लापरवाही के चलते वैन अनियंत्रित होकर पलटी,सिटी पब्लिक स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर पलटी ,घटना के दौरान बाल बाल बचे वैन में सवार बच्चे , घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस, स्कूल प्रबंधन,कोतवाली थाना क्षेत्र के सियरापार के पास की घटना
➡आगरा – जिले में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, रात के अंधेरे में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन कर रहे माफिया, पोकलैंड मशीन लगाकर खोदी जा रही मिट्टी, उटंगन नदी के किनारे से मिट्टी का अवैध खनन, कई डंपर लगे मिट्टी की सप्लाई करने में, पुलिस,खनन विभाग की मिली भगत से अवैध खनन, आगरा के थाना इरादतनगर क्षेत्र का मामला.
➡बागपत- महिला की चाकू से गोदकर हत्या का मामला,खून से लथपथ आरोपी का वीडियो हुआ वायरल ,तीन युवकों ने हत्या आरोपी को खेत में पकड़ा ,आरोपी ने 1 युवक को चाकू मारकर किया घायल ,पुलिस ने हत्या आरोपी को हिरासत में लिया,प्रेम-प्रसंग में की आरोपी ने महिला की हत्या ,महिला ने आरोपी से लिए थे 8 लाख रुपए उधार ,बिजली घर पर मृतक महिला के साथ तैनात था आरोपी ,, छपरौली थाना क्षेत्र के तिलवाड़ा गांव का मामला
➡हमीरपुर – लड़की को बहला-फुला कर दो लड़के सुमेरपुर लाए, छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्गा इलाके की रहने वाली है लड़की ,भगाकर लाए लड़की को कमरे में बंद किए थे लड़के ,पुलिस ने 2 लड़कों और लड़की को थाने लेकर पहुंची ,पुलिस लड़की, दोनों लड़कों से मामले की कर रही पूछताछ ,पुलिस ने पूछताछ कर लड़की को वन स्टॉप सेंटर भेजा , थाना सुमेरपुर इलाके का मामला
➡गोरखपुर- सामूहिक दुष्कर्म में वांछित 5 अभियुक्त गिरफ्तार,अभियुक्त कर्मवीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,सरेंडर करने के फिराक में था अभियुक्त कर्मवीर ,सूचना पर चौकी इंचार्ज ने आरोपी को किया अरेस्ट ,आरोपियों की नौसड़ पुलिस 2 दिन पूर्व हुई थी मुठभेड़,नीरज नाम का अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में हुआ था घायल , अन्य तीन अभियुक्तों की हुई थी गिरफ्तारी
➡महराजगंज- प्रेमजाल में फंसाकर युवती की बनाई अश्लील तस्वीर, अश्लील तस्वीरों को युवती के पति को भेजकर कराया तलाक,युवती के घर पहुंचकर मनचले ने तस्वीरें दिखाकर दी धमकी ,पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡कुशीनगर – रास्ते के विवाद में दो पक्ष हुए आमने सामने ,दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे ,दोनों पक्षों में हुई मारपीट, 3 लोग हुए घायल ,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस , कुशीनगर के तरया सुजान क्षेत्र के अगरवा का मामला
➡अयोध्या – कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज पहुंचेंगे अयोध्या, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात,पूर्व सांसद निर्मल खत्री के आवास पहुंचकर करेंगे मुलाकात ,12:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचेंगे अयोध्या, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम ने दी जानकारी
➡सीतापुर – राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कल सीतापुर दौरा, राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगी राज्यपाल , खैराबाद के मद्रास रेजीमेंट प्लॉट नंबर 178 में करेंगी वृक्षारोपण
➡चंपावत – चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से बाधित, भारी बारिश होने के कारण जगह-जगह पर मलबा, पुलिस-प्रशासन के लोग रास्ते खुलवाने में लगे हैं.