प्रयागराज :- बाहर से आने वाले कावरियो को गंगा को प्रदूषण से बचाए रखने के लिए नगर-निगम कै स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी गंगा पर स्लोगन लिखे परिधान पहनकर घूम घूम कर जागरूक करते हुए कह रहे गंगा मे माला फूल और अन्य कोई सामाग्री गंगा मे न डाले जिससे गंगा प्रदूषण से बची रहे गंगा मे कुल्ला दतुअन न करे गंगा मे कपड़ा न धोये न निचोडे लाये गए सामग्री मे जो बचे उसे जगह जगह पर रखे नगर निगम के डस्टवीन मे डाले जिससे घाट के आसपास साफ स्वच्छ बना रहे राष्ट्रीय नदी को गंगा साफ-स्वच्छ बनी रहे और दो बूद अमृत जल सबको प्रदान करती रहे नमामी गंगे गंगा स्वच्छ भारत मिशन समय समय पर राष्ट्रीय नदी गंगा को बचाए रखने के लिये अनको कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करती है गंगा ही हमारे जीवन का आधार है गंगा घाट के आसपास सौच मूत्र न त्यागे नगर-निगम जगह जगह पर स्वचलित शौचालय की गाडी का ईन्तजाम किये मल मूत्र उसी मे त्यागे घाट को साफ स्वच्छ बनाए रखे वही प्रयागराज मेला प्राधिकरण प्रयागराज की एक अलग गरिमा बनी रहे उसे भब्य सुन्दर बनाने के लिये पक्के घाटो का निर्माण कर महाकुम्भ को भब्य रूप देने मे लगी है
कावरियो को गंगा को प्रदूषण से बचाए रखने के लिए नगर-निगम के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी गंगा पर स्लोगन लिखे परिधान पहनकर घूम घूम कर जागरूक करते
