जनपद रामपुर:- जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील की रहने वाली विनीता देवी पत्नी राजेंद्र कुमार मौहल्ला लक्ष्मी नगर बाज़ार कला तहसील बिलासपुर आयु 42 वर्ष जो एक विधवा महिला है कुछ भूमाफिया और दबंग लोग बिलासपुर थाने की पुलिस से मिलकर विधवा महिला को घर से निकलने की धमकिया दे रहे है इन दबंग लोगों ने थाने पर दबाव बनाकर पुलिस बल के साथ पीड़ित महिला के घर पहुंचे और धमकी देने लगे कि घर खाली कर दे वरना तुझ पर और तेरे देवरो पर मुकद्दमा लिख देंगे पुरी घटना का सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड है महिला ने तंग आकर इसकी शिक़ायत रामपुर जिलाधिकारी महोदय से की है सीसी टीवी फुटेज भी दिखाई जिलाधिकारी महोदय ने महिला को दबंग भुमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने का अश्वसन भी दिया है
विधवा महिला को घर से बेघर करने को मिल रही धमकियाँ
