जनपद रामपुर :-: जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील के केमरी मंडल अध्यक्ष इन्द्रजीत यदुबंशी की अध्यक्षता मे तिरंगा यात्रा ग्राम उदयपुर जागीर से जिबाई,म्यूढी, होती हुई केमरी पहुंच कर तिरंगा यात्रा का समापन किया जिसमे उपस्थित पिछडा वर्ग के जिला अध्यक्ष चेतन स्वरूप मोर्या और भाजपा के समस्त सम्मानित कार्यकर्ता व ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश लोधी, दुर्गेश गंगवार, और केमरी थाना अध्यक्ष सहित समस्त थाना स्टाफ शामिल हुआ