*ब्रेकिंग :-*
⏩इटावा के अवारी गांव में प्रधानपति मनोहर भदौरिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
⏩घर के अंदर मिला मनोहर भदौरिया का शव,,बढ़पुरा पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी
⏩पुलिस के आला अधिकारी मौके पर,, हर पहलू की की जा रही है बारीकी से जांच पड़ताल
⏩मनोहर भदौरिया की मौत एक हादसा है या साजिश ये अभी जांच का विषय है ?
⏩फॉरेनसिक टीम घटनास्थल से सारे महत्वपूर्ण बिंदु व साक्ष्य संकलित कर रही है
⏩पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के 50 मीटर के इलाके को co-orden off कर दिया है
⏩इलाके में मनोहर भदौरिया की मौत पर तरह तरह की चर्चायें हो रही है,, फिलहाल पुलिस टीमें जांच में जुटी है और ये तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि मनोहर भदौरिया की मौत के पीछे क्या वजह रही होगी?