बुलंद शहर.
प्रधान डाकघर के अधीक्षक TP सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली.केंद्रिय जांच एजेंसी CBI ने कल ही इस डाकघर पे छपा मार कर 10 घंटे तक जांच पड़ताल व कर्मचारियों से पूछताछ की थी ।
सुसाइड नोट में TP सिंह ने लिखा है – कुछ कर्मचारी गलत कार्यों के लिए मुझ पर दबाव बना रहे थे, इसलिए सुसाइड कर रहा हूं।