स्वास्थ्य पर चर्चा प्रोग्राम सफल बनाने क़ो भारतीय किसान मजदूर यूनियान के जिलाध्यक्ष मो आलिम ने कार्यकर्ताओ की ली बैठक 


जनपद रामपुर:-           स्वास्थ्य पर चर्चा प्रोग्राम सफल बनाने क़ो जिलाध्यक्ष मो आलिम ने कार्यकर्ताओ की ली बैठक

रामपुर /उत्तर प्रदेश /भारतीय किसान मजदूर यूनियान के जिलाध्यक्ष मो आलिम ने आज मादयान उदयराज मे बिकलांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिनोद के कार्यलय पर एक बैठक हुई जिसे सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओ से सभी गांवो मे जाकर प्रचार प्रसार करने की अपील की मो आलिम ने कहा की हर कार्यकर्त्ता क़ो 50 लोग लाना अनिबiर्य है उन्होंने कहा उजाला सिग्नस ब्राइट स्टार हॉस्पिटल मुरादाबाद के डाक्टर डॉ रूपेश सक्सेना यूनिट हेड

डॉ शशांक चौहान क्रिटिकल इमरजेंसी राजकुमार कश्यप मार्केटिंग मैनेजर आदि सहित बिकलांगो के बरिष्ठ डाक्टर उपस्थित होकर स्वास्थ्य पर चर्चा करेंगे उधर जिला महा सचिब ने अपने अबास पर बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की पुरजोर कोशिश की  महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गोशिया इरशाद ने काशीराम कालोनी नादर बाग की मादयान शाहबाद गेट पर मीटिंग की और कार्यक्रम क़ो सफल बनाने की अपील की उधर महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष नसीम जहा ने काशीराम कालोनी पहाड़ी गेट पर मीनिंग कर कार्यक्रम क़ो सफल बनाने की अपील की बैठक क़ो सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मो आलिम ने निर्णय लिया है की अच्छे कार्य करने पर भारतीय किसान मजदूर यूनियान थाना अध्यक्ष थाना गंज क़ो सम्मानित करेंगे सभी कार्यकर्त्ता 18 तारीख दिन मंगल बार क़ो थने मे जाकर सम्मानित करेंगे बैठक मे बिनोद अजमत दिनेश बिजय पाल रियासत अली बाजिद अली मासूम शाह इरशाद अली रोजी रेशमा रिजबान फरीद फहमी लाला फहीम अंसारी अमानत राजा कुरैशी नसीम नईम खा राजेश कुमार जरीफ अहमद मो शहजाद फैसल जाकिर निगार जहा अली खा नबाब देबी दस आदि मेजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!