उत्तर प्रदेश:- [: प्रयागराज, यूपी में प्रोटेस्ट कर रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी। 10 हजार से ज्यादा युवा लोक सेवा आयोग के सामने इकट्ठा हैं। उन्हें घेरने के लिए पुलिस, PAC, RAF तैनात है। जगह–जगह बेरीकेडिंग है। वे PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन में चाहते हैं।
[: मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा
महाराष्ट्र चुनाव के बाद योगी हट जाएंगे,हटने वाले हैं इसलिए गुस्से में हैं योगी,महाराष्ट्र में बीजेपी हारी तो योगी हटेंगे,अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री घबराहट में हैं,हट उसी दिन जाते जब नजूल का बिल लाए थे,नजूल को मुसलमानों की जमीन समझ बिल लाए थे,विधायकों ने समर्थन वापसी का दबाव बनाया तब बिल रोका
[: रामपुर
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे रामपुर,आजम खान के आवास के आसपास पुलिस का पहरा,मोहम्मद अली जौहर विवि में हेलीकॉप्टर से पहुंचे अखिलेश,आजम खान के घर के चारों तरफ पुलिस की बैरिकेडिंग
: कर्नाटक के JDS नेता और पूर्व सांसद प्रज्जवल रेवन्ना को रेप के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज भी कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि आप बहुत पावरफुल हैं. आपके खिलाफ बहुत शिकायतें है.