नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
बरेली जनपद :- थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की एक महिला ने अपने ही शौहर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसका शौहर अय्याश है। उसका कई महिलाओं के साथ संबंध है। शौहर ने उसे घर से निकाल दिया है और आठ महीने की बेटी को भी अपने पास रख लिया। शौहर अब दूसरी बीवी लेकर आ गया है। महिला का आरोप है कि शौहर ने व्हाट्सअप पर बेटी की डीपी लगाई तो उसे देखकर वह चीख पड़ी। फोटो मे बेटी की हालत खराब लग रही थी। महिला ने जब जानकारी की तो पता चला कि उसकी बेटी की शौहर ने हत्या करके उसका शव दफना दिया है। महिला ने शौहर के खिलाफ एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया की रहने
पुलिस ने थाने से भगाया तो महिला ने एसएसपी से लगाई गुहार
महिला का आरोप है कि शौहर की प्रताड़ना की शिकायत लेकर जब वह शेरगढ़ थाने पहुंची तो वहां उसकी कोई सुनवाई नही हुई। पुलिस वालों उसकी शिकायत सुने बिना ही वहां से भगा दिया। इसके बाद वह एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को तुरंत मामले की जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए ।।
नजुल का अपने पति जुनैद से विवाद चल रहा है। उनका मुकदमा कोर्ट में है और वह पति से अलग रहती है। नजुल के मुताबिक, पति जुनैद जबरन 8 माह की बेटी को अपने साथ ले गया और उससे मिलने भी नहीं देता था। अब उसे पता चला है कि बीते मंगलवार को बेटी की मौत हो गई। उसने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि पति ने बेटी
की हत्या की है। उसने शव दफना दिया है। नजुल ने एसएसपी से मांग किया कि उसके पति के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए। वही नजुल ने बताया कि पति उसे बेटी से मिलने भी नहीं देता था। करीब पांच महीने पहले जुनैद ने मे उस बेहरमी से पीट-पीट कर घर स से निकाल दिया था। शौहर जुनैद ने आठ महीने की बेटी को भी अपने पास रख लिया था। चार दिन पहले शौहर ने बीमार बेटी का स्टेटस अपने व्हाट्सएप पर लगाया था। बेटी की फोटो देखकर वह तड़प उठी और चीखने लगी। इसके बाद वह अपनी बेटी से मिलने पहुंची लेकिन उसके शौहर ने बेटी से मिलने नहीं दिया, बेटी को देखने के लिए वह परेशान थी। ज महिला का आरोप है कि शौहर से अभी तलाक नहीं हुआ है। उसका 1 मामला कोर्ट में चल रहा है। इसके बाद वह दूसरी महिला से निकाह कर लाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।