जनपद रामपुर:-👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में भाकियू महात्मा टिकैत कैंप कार्यालय पर जिला अध्यक्ष ने एक समीक्षा मीटिंग की गई जिसमें पदाधिकारी और संगठन के सदस्य गण उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम सब की जिम्मेदारी संगठन को बढ़ाने की है सदस्य बनाए जाएंगे और कब तक हम सदस्य नए नहीं बनाएंगे हमारा संगठन तरक्की नहीं कर सकता आज के टाइम में जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होती है और जिला अध्यक्ष ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी की विचार विमर्श किया कि संगठन को कैसे बढ़ाया जाए और जिला अध्यक्ष ने निर्णय लिया कि भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत जिला रामपुर में 10000 10000 नए कार्यकर्ता बनाएगी और जिला रामपुर में पंचायत करी जाएगी सभी किसानों के कार्यों पर गंभीरता लेते हुए समस्याओं का अंत किया जाएगा जिला महासचिव हरिशंकर यादव ने बताया की जो अधिकारी हमारे काम वरीयता से कर रहे हैं हमें उन अधिकारियों को धन्यवाद भी देना चाहिए और जो अधिकारी किसानों के काम करने मेंहेरा फेरी कर रहे हैं उन अधिकारियों का इलाज किया जाएगा इस बैठक में उपस्थित कार्यालय प्रभारी सुरेश सैनी मुरारी लाल यादव प्रदीप खुशालीराम सैनी चंद्रपाल जी आरिफ अंसारी मोहम्मद हसीन रईस अहमद धर्मवीर सागर श्रीपाल यादव आदि किसान मौजूद रहे