जनपद रामपुर:-👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
👉 जिला रामपुर की तहसील टाँडा मे एक और हादसा हुआ जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग की चेतावनी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है सोमवार को दुकानो पर काम कर रहे 2 मजदूर छज्जा के नीचे दबने से बुरी तरह घायल हो गये व एक लाईट की चपेट मे आने से घायल हो गया वही आज मंगलवार की सुबह बाजार मे हाजी अब्दुल समद साहब के छोटे भाई मतलब अहमद की दुकान पर काम कर रहे मोहल्ला भब्बलपुरी निवासी गुलज़ार सैफी बुरी तरह घायल हो गया जिसको उपचार के लिए भगतपुर मोड़ से आगे मुरादाबाद रोड स्थित देहली हेल्थ केयर हॉस्पिटल ले आये ट्रीटमेंट चल रहा