जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार👁👁
बिलासपुर :- भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की मासिक पंचायत कर जिला अध्यक्ष ज्ञानपाल यादव के नेतृत्व में S.D.M बिलासपुर की अनुपस्थिति में स्टेनो को दिया ज्ञापन बिलासपुर तहसील प्रांगण में ही जिसमें तमाम कार्यकर्ताओं ने संगठन का दामन थामा जिसमें मो सलीम अहमद को नगर अध्यक्ष केमरी और हाजी पप्पू को जिला सचिव रामपुर अमीर अहमद जी को जिला उपाध्यक्ष रामपुर चंद्रपाल को ग्राम कुर्तियां अध्यक्ष मनसा देवी को महिला बिंग की नगर अध्यक्ष नीरज सैनी तारा देवी सभी को सदस्यता ग्रहण कराई गई और इमरान खान को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया और इन सबको जिला अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि किसानो के सम्मान में कभी समझौता नहीं होगा और सभी नए कार्यकर्ताओं को ईमानदारी से संगठन हित में संगठन विस्तार करने के लिए बताया और जिला महासचिव हरीशंकर यादव ने कहा रवाना डांडिया जंगल में हो रही लकड़ी की तस्करी और हरे फलदार आम के वृक्षों को लगातार काटा जा रहा है सिंचाई विभाग के द्वारा नहरो पर अवैध कब्जा कराया जा रहा है आवारा पशुओं से हो रही फसल बर्बाद हो रही है और आधार कार्ड अपडेट सेंटर भी बिलासपुर तहसील स्तर पर होना चाहिए क्योंकि आम आदमी और किसानों को आधार कार्ड अपडेट करने में परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है पंचायत में उपस्थित मंडल सलाहकार जाकिर हुसैन जिला महासचिव हरिशंकर यादव ब्लॉक अध्यक्ष चमरवा श्याम सुंदर यादव ब्लॉक अध्यक्ष रहीश अहमत उरमन यादव सुरेश सैनी अनस खान मुन्ने खा आरिफ अंसारी विरासत अली मोहम्मद आसिफ लाल सिंह जिला संगठन मंत्री रफीक अहमद गंगा शरण पांडे आदि किसान शामिल रहे