जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🙏
👉 भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकेट की एक बैठक जिला अध्यक्ष ज्ञानपाल यादव के नेतृत्व में बिलासपुर कैंप कार्यालय नवीन मंडी निकट हुई जिसमें जिला अध्यक्ष ज्ञानपाल यादव ने कहा कि जिले या तहसील में जो अधिकारी भेदभाव की भावना से काम कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों का इलाज करने की आवश्यकता है और इसका इलाज भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत बहुत जल्दी करने जा रही है सिंचाई विभाग के द्वारा नहर पर अधूरा कार्य करके छोड़ देना और आंख मूंद कर बैठ जाना यह सच्चाई विभाग की है और वन विभाग में हो रही लकड़ी की तस्करी हरे-भरे आम के पेड़ काटे जा रहे हैं इसमें वन विभाग पूरी तरीके से भ्रष्ट हो चुका है ऐसे अधिकारियों का इलाज होगा और शासन प्रशासन से अनुरोध है कि किसान की फसल तैयार हो चुकी है कटाई हो रही है सरकारी केंद्र बहुत जल्दी लगाने चाहिए क्योंकि किसान अपना माल मंडी में कम दामों में बेच रहा है मंडी में सही दाम नहीं मिल पा रहा है जो धान खरीद सेंटर समय से नहीं चालू होने के कारण मजबूरी में किसान को मंडी में अपना अनाज बेचना पड़ रहा है प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द केंद्र तैयार किए जाएं और सभी केंद्र प्रभारियों आदेशित किया जाए और बिना दिक्कत किसानों का माल तोल की जाए अगर किसी किसान को धान केंद्र पर परेशानी होती है तो भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकेट कार्यवाही करवाने का काम करेगी और तहसील बिलासपुर में मिठाइयों की दुकान मे मिठाइयां ज्यादातर पाउडर से बनाकर बेची जा रही है जो की लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है खाद्य विभाग हाथ पैर हाथ रख बैठा है ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए इसमें कैमरी नंबर वन हैं दुकान दार पाउडर की मिठाई बेचकर ज्यादा से ज्यादा मिठाई बना रहे है इस बैठक मे जिला महासचिव हरि शंकर यादव आर मौर्य सुरेश सैनी मुरारी लाल यादव खुशालीराम सैनी आसिफ अंसारी आरिफ अंसारी सहमत हाजी नाथू सलीम अहमद आदि किसान उपस्थित रहे