ड्रा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को आवंटित किए जाएंगे मकान
जनपद रामपुर:- रामपुर।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एएचपी घटक के अन्तर्गत निजी विकासकर्ता मैसर्स धनराज बिल्डर्स द्वारा ग्राम अजयपुर की गाटा संख्या-156 पर निर्मित किए जा रहे 240 ईडब्ल्यूएस भवनों में से निर्माणाधीन 62 मकानों के सापेक्ष सत्यापन 49 पात्र आवेदकों को भवन आवंटन किया जाना प्रस्तावित है।नगर मजिस्ट्रेट/सचिव रामपुर विकास प्राधिकरण संदीप कुमार…