जनपद रामपुर:- भारतीय किसान मजदूर यूनियन के ज़िला अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय किसान मजदूर यूनियन के लोग आज ज़िला कचहरी में एकत्रित हुए और पांच सूत्रीय मांगो क़ो लेकर एक ज्ञापन ज़िला अधिकारी क़ो दिया जिसमे मांग कई गयी की आसरा कालोनी पहाड़ी गेट ब्लाक 17 आई में अधिक गंदगी होने के कारण साप निकाल आते है जिससे जान हानि होने की सम्भाबना है सफाई कराकर सपो से निजात दिलाई जाये ग्राम मैडयान उदरज में अमानत के घर से मस्जिद तक रास्ता कच्चा है बर्षा होने पर पानी भर आता है निकलना दुबहार हो जाता है बहा मन रेगा के तहत मिट्टी डलबाई जाये ग्राम सैजनी नानकर में मेन रोड पर सकिल के घर से जोहार बाईपास तक बा मो आलिम के घर से कल्लू के घर तक मिट्टी कार्य मनरेगा के तहत कराये जाने और पुरे जिले में प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिलाये जाने की मांग की ज़िला अधिकारी ने सभी मांगो क़ो जांच कराकर पूर्ण कराने का आश्वासन दिया तथा सम्बंधित अधिकारिओ क़ो निर्देश दिया गया की भारतीय किसान मजदूर यूनियन गरीब मजदूर लोगो की सेवा के लिए हमेशा तोयर है भारतीय किसान मजदूर यूनियन के ज़िला अध्यक्ष ने कहा की अगर जल्द मांगो क़ो नहीं मना गया तो भारतीय किसान मजदूर यूनियन आंदोलन करेगी ज़िला अध्यक्ष मो आलिम ने कहा की अगर नगर पालिका प्रशासन ने आसरा कालोनी पहाड़ी गेट पर सफाई नहीं कराई तो 25 अक्टूबर 2024 क़ो नगर पालिका परिषद रामपुर में धरना दिया जायेगा जिसके लिए नगर पालिका ईओ जिम्मेदार होंगे ज़िला अध्यक्ष मो आलिम ने प्रेस क़ो जारी प्रेस नोट में कहा की ज़िला प्रशासन जनहित की योजनाओं क़ो हम शासन प्रशासन तक पहुंचते रहेंगे हम गरीब मजदूरों के न्याय दिलाने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करेंगे हर गरीब मजदूर के साथ हम खड़े है हर मुश्किल बक्त में एक बार जरूर याद करे ज्ञापन में मो आलिम इक़बाल खा ज़ाकिर अली खा बिनोद गोशिया इरशाद नसीम जहा रुकसाना मतलब जहा रहिस खा शहजाद फरीद खा मासूम शाह अशोक शर्मा अमानत अली जरीफ अहमद अनवर आदि
भारतीय किसान मजदूर यूनियन के ज़िला अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशसन क़ो 5 सूत्रीय मांगो क़ो लेकर दिया ज्ञापन
