मुस्लिम लड़की सारा सैयद की गौरव और उसकी दोस्त स्निग्धा ने मिलकर की हत्या


इंदौर,मध्यप्रदेश

 

मुस्लिम लड़की सारा सैयद की गौरव और उसकी दोस्त स्निग्धा ने मिलकर हत्या कर दी, पहले लड़की का गला घोंटा, उसकी सांसे चलने पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी, फिर शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया, शव को जानवरों ने खा लिया, पुलिस 2.5 महीने तक टालमटोल करती रही सारा के पिता ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसके बाद पुलिस हरकत में आई , लड़की की सिर्फ हड्डियां और कपड़े मिले, हत्या की वजह लव ट्राएंगल थी।

 

बीफार्मा की छात्रा सारा सैयद की उसके दोस्त ने प्रोफेसर की बेटी की मदद से हत्या कर दी। पुलिस ढाई महीने से गुमशुदा मानकर जांच कर रही थी। जब सारा के पिता सैयद साबिर अली ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की तब पुलिस हरकत में आई। बुधवार को पुलिस ने सारा के साथ पढ़ने वाले गौरव सरकार को हिरासत में लिया तो उसने स्निग्धा के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार लिया। पुलिस ने हरसौला (किशनगंज) से सारा की हड्डियां और कपड़े बरामद किए हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!